विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

यूपी : गोंडा में स्वच्छता के लिए डीएम की अनोखी पहल, शौचालय नहीं तो वेतन नहीं

यूपी : गोंडा में स्वच्छता के लिए डीएम की अनोखी पहल, शौचालय नहीं तो वेतन नहीं
प्रतीकात्मक चित्र
गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में अपने घर में शौचालय ना बनवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने से तनख्वाह नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी ने बाकायदा यह आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने विश्व बैंक के सहयोग से आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत उन्होंने सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों से अपने यहां शौचालय बनवाने को कहा है।

उन्होंने कहा कि अब सभी सरकारी कर्मचारियों तथा राजकोष से वेतन पाने वाले कर्मियों को अपने घर में शौचालय होने और उनके इस्तेमाल का प्रमाण-पत्र लेने के बाद ही वेतन भुगतान करने के आदेश दिए हैं। यह प्रमाणपत्र उस विभाग से सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा जारी किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपने घर में बिना शौचालय बनवाये किसी भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी को अगले महीने से तनख्वाह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि घरों में शौचालय बनवाने के लिए लोगों में बढ़ती जागरूकता के कारण तरबगंज तहसील के खानपुर जैसे अति पिछड़े गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गुरुग्राम : हिरासत में लेने पर स्टंट करने वाले ने एसीपी को ही स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की
यूपी : गोंडा में स्वच्छता के लिए डीएम की अनोखी पहल, शौचालय नहीं तो वेतन नहीं
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Next Article
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com