विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

शिमला : खाई में गिरी एम्बुलेंस, ड्राइवर और फार्मासिस्ट की मौत

शिमला : खाई में गिरी एम्बुलेंस, ड्राइवर और फार्मासिस्ट की मौत
शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर के निकट भादर्श में शनिवार तड़के एक एम्बुलेंस के गहरी खाई में पलटी खा जाने से ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वाहन एक मरीज को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला छोड़ने के बाद वापस रामपुर लौट रहा था।

वाहन में सवार ड्राइवर सुनील (28) और फार्मासिस्ट अजय (30) की गंतव्य तक पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले ही रामपुर के पास तड़के साढे तीन बजे दुर्घटना में मौत हो गई। शिमला पुलिस अधीक्षक डी. डब्लयू नेगी ने बताया कि एंबुलेंस के रामपुर के पास भादर्श में एक गहरी खाई में गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दोनों मृतक सुनील और अजय आसपास के गांवों शिंगला और बाराला के रहने वाले थे।

मृतकों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस को मरम्मत की जरूरत थी और कर्मचारियों को अतिरिक्त काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। एंबुलेंस सर्विस के कंपनी अधिकारियों को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, शिमला, एम्बुलेंस, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी, Ambulance, Gorge, IGMC Hospital, Shimla, Himacha Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com