विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

यूपी : लखीमपुर खीरी ज़िले से अगवा की गई तीनों लड़कियां छुड़ाई गईं

यूपी : लखीमपुर खीरी ज़िले से अगवा की गई तीनों लड़कियां छुड़ाई गईं
लखीमपुर खीरी: नेपाल की सीमा से लगे यूपी के लखीमपुर खीरी ज़िले से अगवा की गई तीनों लड़कियों को छुड़ा लिया गया है। लड़कियों की उम्र 24 साल, 19 साल और 17 साल है। तीनों लड़कियां बाहर पढ़ाई करती हैं और छुट्टियों में घर आई थीं और इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया था।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले में एक बड़े किसान की तीन बेटियों को अगवा कर लिया गया था। अगवा करने वालों ने 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।

रात के समय तीनों लड़कियां अपनी मां और घर में काम करने वाली एक महिला के साथ घर के अहाते में बैठकर आग ताप रही थीं, तभी कुछ लोग अचानक से घर में घुसे और हथियार दिखाकर उन्हें अगवा करके ले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लखीमपुर खीरी, लड़कियों का अपहरण, लड़की अगवा, उत्तर प्रदेश, Lakhimpur Kheri, Girls Abducted, Sisters Kidnapped, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com