विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

सतना में 50 हजार रुपये का इनामी डकैत साथी सहित गिरफ्तार

सतना में 50 हजार रुपये का इनामी डकैत साथी सहित गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार को डकैतों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी डकैत शिवचरण पटेल उर्फ शिवा और उसके साथी गंगाचरण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को डकैतों के पास से बंदूक और कारतूस भी मिले हैं।

सतना के पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह चित्रकूट थाना क्षेत्र के सती अनुसूइया के जंगल में डकैतों के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद शिवा गैंग के प्रमुख शिवचरण को गिरफ्तार कर लिया गया, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। इसके साथ ही उसके साथी पांच हजार रुपये के इनामी गंगा चरण को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन डकैतों के पास से दो नली वाली 12 बोर की बंदूक सहित 25 कारतूस मिले हैं।

शुक्ला के अनुसार, शिवचरण पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण सहित एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह अपने गिरोह का अगुवा था, जिसके कई अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सतना, Satna, मध्य प्रदेश, Madhya Pradesh