चेन्नई:
तमिलनाडु में बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई, और हत्या के बाद बस में मची अफरातफरी में दोनों बंदूकधारी निकल भागने में कामयाब रहे.
करूप्पासामी नामक व्यक्ति की हत्या की यह वारदात राजधानी चेन्नई से लगभग 500 किलोमीटर दूर बसे कस्बे सत्तूर में हुई.
पुलिस का मानना है कि हत्यारे भी करूप्पासामी के साथ कोविलपट्टी से ही बस में सवार हुए थे, और लगभग 25 किलोमीटर का सफर करने के बाद उन्होंने सत्तूर में गोलियां चलाईं.
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
करूप्पासामी नामक व्यक्ति की हत्या की यह वारदात राजधानी चेन्नई से लगभग 500 किलोमीटर दूर बसे कस्बे सत्तूर में हुई.
पुलिस का मानना है कि हत्यारे भी करूप्पासामी के साथ कोविलपट्टी से ही बस में सवार हुए थे, और लगभग 25 किलोमीटर का सफर करने के बाद उन्होंने सत्तूर में गोलियां चलाईं.
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तमिलनाडु में हत्या, सत्तूर में हत्या, गोली मारकर हत्या, बस में हत्या, Murder In Tamil Nadu, Murder In Sattur, Man Shot Dead, Murder In Bus