गाजियाबाद:
साहिबाबाद में शनिवार को अगरबत्ती बनाने की एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग जाने से एक वेल्डिंग टेक्नीशियन की मौत हो गई। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक (नगर) विपिन ताड़ा ने बताया कि शाम करीब चार बजे साहिबाबाद के साइट-4 औद्योगिक इलाका स्थित फैक्ट्री में आग लग गई। उस वक्त वहां इमारत के तहखाने में टेक्नीशियन सरफराज (25) वेल्डिंग का काम कर रहा था।
दमकल विभाग के कर्मियों को आशंका है कि वेल्डिंग करने के दौरान निकली चिंगारी से ही आग लगी, जिसके कारण सरफराज की जलकर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहिबाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, दादरी और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को करीब पांच घंटे का समय लगा। फैक्ट्री के करीब 20 कर्मियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
दमकल विभाग के कर्मियों को आशंका है कि वेल्डिंग करने के दौरान निकली चिंगारी से ही आग लगी, जिसके कारण सरफराज की जलकर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहिबाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, दादरी और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को करीब पांच घंटे का समय लगा। फैक्ट्री के करीब 20 कर्मियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं