विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

बिहार : बेगूसराय जिले में समाचार पत्र हॉकर की गोली मारकर हत्या

बिहार : बेगूसराय जिले में समाचार पत्र हॉकर की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
बेगूसराय (बिहार): बिहार में बेगूसराय जिले के बेगमपुर गांव स्थित एक आरा मिल के समीप रविवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक दैनिक समाचार पत्र के हॉकर की गोली मारकर हत्या कर दी.

नावकोठी एसएचओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि मृतक सिकंदर सिंह (42) छतौना गांव के निवासी थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने सिकंदर सिंह को चार गोलियां मारीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं. मामले की छानबीन जारी है. प्रथम दृष्टया सिकंदर सिंह की हत्या पहले से चले आ रहे किसी विवाद को लेकर किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले सिवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद शनिवार सुबह रोहतास जिले में एक अन्य पत्रकार धर्मेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेगूसराय, बिहार, बिहार न्यूज, समाचार पत्र हॉकर की हत्या, Begusarai, Bihar, Bihar News, Newspaper Hawker