विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

मुजफ्फरनगर : नाबालिग से बलात्कार का आरोप, आरोपी ने फिल्म भी बनाई

मुजफ्फरनगर : नाबालिग से बलात्कार का आरोप, आरोपी ने फिल्म भी बनाई
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी शहर में एक युवक ने 17 वर्ष की एक लड़की का कथित तौर पर बलात्कार किया और घटना की फिल्म भी बनाई।

पीड़ित के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि लड़की को 13 मार्च को युवक की बहन के घर ले जाया गया जहां उसके साथ नदीम (25) ने कथित बलात्कार किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को भी बताया तो वह वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर डाल देगा।

उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई थी तब आरोपी के परिवार वाले घर पर ही थे। एसपी (सिटी) के आदेश पर नदीम, उसकी बहन अफसाना, पिता इकराम, चाचा कामिल और मां सरवरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार), 120 (बी) (आपराधिक षड़यंत्र) और 506 (धमकाना) तथा पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इसी बीच, सुरजू गांव में कल एक अन्य घटना में एक युवक ने 30 वर्षीय एक महिला के घर में घुस कर कथित तौर पर उसका बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी जाहिद (30) को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर, पुरकाजी शहर, बलात्कार, रेप, नाबालिग से बलात्कार, Mujaffarnagar, Purkaji City, Rape, Rape With Minor