विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

बिहार के कटिहार में टीटीई ने चलती ट्रेन से यात्री को धक्का दिया, गंभीर रूप से जख्मी

बिहार के कटिहार में टीटीई ने चलती ट्रेन से यात्री को धक्का दिया, गंभीर रूप से जख्मी
प्रतीकात्मक चित्र
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में दिल्ली-गुवाहाटी नॉर्थ ईस्ट ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री को एक टीटीई द्वारा धक्का देकर गिरा देने का मामला प्रकाश में आया है. बारसोई राजकीय रेल थाना के अवर निरीक्षक मुजम्मिल खान ने बताया कि इस मामले में जख्मी यात्री अनिल नुनिया की पत्नी मैनावती द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपी टीटीई की पहचान की जा रही है.

कटिहार जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत सीधना गांव निवासी अनिल नुनिया जिनके पास सामान्य बोगी का टिकट था, अपनी पत्नी के साथ नॉर्थ ईस्ट ट्रेन से नई दिल्ली से बारसोई आ रहे थे. कटिहार रेलवे स्टेशन पर अनिल नुनिया पानी पीने उतरे थे, तभी उक्त ट्रेन के रवाना हो जाने पर वे एक स्लीपर बोगी में सवार हो गए.

स्लीपर क्लास में मौजूद एक टीटीई ने अनिल से स्लीपर बोगी में सवार होने पर जुर्माना भरने को कहा. अनिल ने जुर्माना देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद टीटीई ने कथित रूप से उन्हें स्लीपर बोगी के दरवाजे से बाहर धक्का दे दिया. अनिल ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सुधानी रेलवे स्टेशन से कटिहार मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, ट्रेन से धकेला, टीटीई, कटिहार, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, Bihar, Man Thrown Off From Train, Katihar, North East Express
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com