
सुखबीर सिंह बादल की फाइल तस्वीर
उग्गी (जालंधर):
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मौकापरस्त करार देते हुए पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी संयोजक राज्य में केवल सत्ता हथियाने के लिए प्रदेश को हर मोर्चे पर बदनाम कर रहे हैं।
पंजाब में किसानों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने जालंधर के उग्गी गांव पहुंचे सुखबीर ने संवाददाताओं से कहा, 'केजरीवाल का पंजाब से कोई लेना-देना नहीं है। वह केवल यहां सत्ता हथियाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। सतलज यमुना लिंक नहर के बारे में यहां आकर उन्होंने कहा कि पंजाब के पास पानी नहीं है और एक बूंद पानी बाहर नहीं जाना चाहिए।' सुखबीर ने आरोप लगाया, 'दिल्ली पहुंचते ही इस मसले पर उनका सुर बदल गया और सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ उन्होंने हलफनामा तक दायर कर दिया। केजरीवाल की अलग-अलग समय में आस्था बदलती रहती है। केजरीवाल का इतिहास झूठ बोलने का रहा है। इससे सभी अवगत हैं।'
'मौकापरस्त हैं केजरीवाल'
केजरीवाल को ‘सिख विरोधी’ करार देते हुए सुखबीर ने कहा, 'दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गुरुद्वारा शीशगंज में बुलडोजर भेजकर वहां के प्याउ को तुड़वा दिया। इससे बड़ा सिख धर्म विरोधी आचरण और क्या हो सकता है।'
सुखबीर ने कहा, 'दरअसल, संवेदनशील मसलों पर केजरीवाल हमेशा अपना रुख बदलते रहते हैं। वह न केवल तानाशाह और मौकापरस्त हैं, बल्कि देश या पंजाब अथवा दिल्ली से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है, उन्हें केवल अपने से और झूठ बोलकर सत्ता हथियाने से हमदर्दी है।' इससे पहले उग्गी में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए सुखबीर ने कहा कि पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय किया है। सतलज यमुना लिंक नहर के लिए किसानों से अधिगृहीत की गई भूमि उन्हें वापस लौटाई जाएगी, क्योंकि पंजाब के पास दूसरे राज्यों को देने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं है।
'अपने और बाहरी के फर्क को समझें'
उन्होंने कहा, 'केजरीवाल पंजाब आकर कहते हैं कि एसवाईएल नहीं बननी चाहिए और दिल्ली पहुंचते ही कहना शुरू कर देते हैं कि इस नहर को बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मन में जो संवेदना पंजाब के लिए होगी, वह संवेदना क्या केजरीवाल के मन में होगी। बाहर वाले के मन में पंजाब के प्रति कोई भावना नहीं होगी, इसलिए आपलोग अपने और बाहरी के फर्क को समझें।' सुखबीर ने यह भी कहा कि अगले तीन महीने में सवा लाख भर्तियां होंगी। इसके अलावा राज्य में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने किसानों के लिए सेहत बीमा योजना की सोमवार को शुरुआत की और किसानों को बीमा कार्ड वितरित किए। इस योजना के तहत किसान पंजाब के 403 अस्पतालों में 50 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकेंगे। इसके साथ ही सुखबीर ने किसानों तथा छात्रों के लिए ब्याजमुक्त ऋण की भी घोषणा की और कहा कि यह एक महीने में लागू कर दिया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पंजाब में किसानों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने जालंधर के उग्गी गांव पहुंचे सुखबीर ने संवाददाताओं से कहा, 'केजरीवाल का पंजाब से कोई लेना-देना नहीं है। वह केवल यहां सत्ता हथियाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। सतलज यमुना लिंक नहर के बारे में यहां आकर उन्होंने कहा कि पंजाब के पास पानी नहीं है और एक बूंद पानी बाहर नहीं जाना चाहिए।' सुखबीर ने आरोप लगाया, 'दिल्ली पहुंचते ही इस मसले पर उनका सुर बदल गया और सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ उन्होंने हलफनामा तक दायर कर दिया। केजरीवाल की अलग-अलग समय में आस्था बदलती रहती है। केजरीवाल का इतिहास झूठ बोलने का रहा है। इससे सभी अवगत हैं।'
'मौकापरस्त हैं केजरीवाल'
केजरीवाल को ‘सिख विरोधी’ करार देते हुए सुखबीर ने कहा, 'दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गुरुद्वारा शीशगंज में बुलडोजर भेजकर वहां के प्याउ को तुड़वा दिया। इससे बड़ा सिख धर्म विरोधी आचरण और क्या हो सकता है।'
सुखबीर ने कहा, 'दरअसल, संवेदनशील मसलों पर केजरीवाल हमेशा अपना रुख बदलते रहते हैं। वह न केवल तानाशाह और मौकापरस्त हैं, बल्कि देश या पंजाब अथवा दिल्ली से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है, उन्हें केवल अपने से और झूठ बोलकर सत्ता हथियाने से हमदर्दी है।' इससे पहले उग्गी में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए सुखबीर ने कहा कि पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय किया है। सतलज यमुना लिंक नहर के लिए किसानों से अधिगृहीत की गई भूमि उन्हें वापस लौटाई जाएगी, क्योंकि पंजाब के पास दूसरे राज्यों को देने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं है।
'अपने और बाहरी के फर्क को समझें'
उन्होंने कहा, 'केजरीवाल पंजाब आकर कहते हैं कि एसवाईएल नहीं बननी चाहिए और दिल्ली पहुंचते ही कहना शुरू कर देते हैं कि इस नहर को बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मन में जो संवेदना पंजाब के लिए होगी, वह संवेदना क्या केजरीवाल के मन में होगी। बाहर वाले के मन में पंजाब के प्रति कोई भावना नहीं होगी, इसलिए आपलोग अपने और बाहरी के फर्क को समझें।' सुखबीर ने यह भी कहा कि अगले तीन महीने में सवा लाख भर्तियां होंगी। इसके अलावा राज्य में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने किसानों के लिए सेहत बीमा योजना की सोमवार को शुरुआत की और किसानों को बीमा कार्ड वितरित किए। इस योजना के तहत किसान पंजाब के 403 अस्पतालों में 50 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकेंगे। इसके साथ ही सुखबीर ने किसानों तथा छात्रों के लिए ब्याजमुक्त ऋण की भी घोषणा की और कहा कि यह एक महीने में लागू कर दिया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, सुखबीर सिंह बादल, अकाली दल, आम आदमी पार्टी, पंजाब, Arvind Kejriwal, Sukhbir Singh Badal, Akali Dal, Aam Aadmi Party, Punjab