विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

यवतमाल का IS कनेक्शन, तीन गिरफ्तार, छह युवक इराक भागने की फिराक में थे

यवतमाल का IS कनेक्शन, तीन गिरफ्तार, छह युवक इराक भागने की फिराक में थे
मुंबई: महाराष्ट्र में कल्याण के बाद अब यवतमाल में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का असर दिखा है। राज्य के आतंक निरोधक दस्ते ने पिछले चार महीने में एक मौलाना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि जिले के छह युवक इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए इराक जाने की फिराक में थे।

शोएब और अब्दुल दोनों यवतमाल के
खास बात यह है कि गिरफ्तार युवकों में से एक शोएब खान 2014 में भी हैदराबाद में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि वह अपने दो दोस्तों के साथ आईएस से जुड़ने के लिए उड़ान भरने वाला था। बाद में शोएब की जमानत हो गई थी। अब्दुल मलिक की इसी साल सितंबर महीने में एक पुलिस सिपाही पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बीफ बैन पर नाराजगी व्यक्त करने के लिए मलिक ने सिपाही पर हमला किया था।

ऑनलाइन चैटिंग के जरिये हुई पहचान
शोएब खान और अब्दुल मलिक दोनों ही यवतमाल के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी पहचान ऑनलाइन चैटिंग के जरिये हुई थी। एटीएस ने मामले में एक मौलाना रहमान को भी गिरफ्तार किया था। आरोप है कि मौलाना ने ही युवकों को गुमराह किया है।

मामले की जांच
एटीएस में स्पेशल आई जी निकित कौशिक ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। कौशिक के मुताबिक, आखिरी गिरफ्तारी तकरीबन महीनाभर पहले हुई थी। आगे मामले की जांच चल रही है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में तीन और युवकों का नाम आया है। शक है कि ये सभी इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए इराक जाने की फिराक में थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, यवतमाल, इस्लामिक स्टेट, Maharashtra, IS, Yavatmal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com