विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

केरल में 10वीं की परीक्षा के कुछ घंटे पहले तीन छात्राओं ने की आत्महत्या की कोशिश

केरल में 10वीं की परीक्षा के कुछ घंटे पहले तीन छात्राओं ने की आत्महत्या की कोशिश
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
तिरवनंतपुरम: स्थानीय विद्यालय में 10वीं कक्षा की तीन छात्राओं ने सोमवार को समुद्र में एक पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने दोपहर वेलियाथुरा पुल से समुद्र में छलांग लगाने वाली छात्राओं को बचाया।

छात्राओं को तिरवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने सभी छात्राओं की हालत स्थिर बतायी है। पुलिस ने बताया कि छात्राओं के आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि छात्राएं अभी गहरे सदमे में हैं और उनसे पूछताछ नहीं की गयी है। संयोग है कि इस सयम 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं भी हो रही हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, तिरवनंतपुरम, 10वीं की परीक्षा, आत्‍महत्‍या की कोशिश, Kerala, Thiruvananthapuram, Class 10 Exams, Suicide Attempt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com