प्रतीकात्मक फोटो
पणजी:
35 वर्षीय एक महिला ने गोवा के एक मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार मिलिंद नाइक के अलावा कुछ अन्य लोगों पर वास्को शहर के निकट चुनाव प्रचार के दौरान उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने नाइक और आरोपियों के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस निरीक्षक निनाद दुएलकर ने वास्को में आज संवाददाताओं से कहा, ‘35 वर्षीय एक महिला ने मोरमुगांव पुलिस थाने में मिलिंद नाइक समेत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसका उत्पीड़न किया और उसे धमकाया.’
कथित घटना कल (सोमवार) रात हुई जब गोवा के विद्युत मंत्री नाइक और उनके समर्थक वास्को के बाहर चुनाव प्रचार कर रहे थे. नाइक मोरमुगांव निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं.
उन्होंने बताया कि नाइक एवं 10-12 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर नाइक की प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्हें कई फोन कॉल एवं मैसेज किए गए लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. गोवा में चार फरवरी को चुनाव होंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कथित घटना कल (सोमवार) रात हुई जब गोवा के विद्युत मंत्री नाइक और उनके समर्थक वास्को के बाहर चुनाव प्रचार कर रहे थे. नाइक मोरमुगांव निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं.
उन्होंने बताया कि नाइक एवं 10-12 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर नाइक की प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्हें कई फोन कॉल एवं मैसेज किए गए लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. गोवा में चार फरवरी को चुनाव होंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं