विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले, डीआईजी को फोन कर मांगी 20 लाख की रंगदारी

बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले, डीआईजी को फोन कर मांगी 20 लाख की रंगदारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
सहरसा: बिहार में कोसी क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) चंद्रिका प्रसाद के निजी मोबाइल नंबर पर फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। इस मामले की प्राथमिकी सोमवार को सहरसा थाना में दर्ज कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी के निजी मोबाइल फोन पर एक फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है। पैसा का भुगतान नहीं किए जाने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। सहरसा (नगर) थाना के प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को बताया कि डीआईजी के लिखित आवेदन के आधार पर रंगदारी मांगने के आरोप में नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

आवेदन में कहा गया है कि आप कौन बोल रहे हैं, पूछने पर उस व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया और उसके बाद पहले अपना परिचय 'काला चश्मा वाला ब्रह्मदेव का बेटा गांधी जी' बताया। इसके बाद डीआईजी ने खुद का परिचय दिया, तब उसने स्वयं को उत्तर प्रदेश का आजम खां बताते कहा, 'मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जानता हूं।' फोन करने वाले व्यक्ति ने डीआईजी से कहा, 'मैं तुम्हारे रहने का पूरा पता भी जानता हूं। फिलहाल 20 लाख रुपये भेज दो। उसके बाद रिटायर्ड होने पर मिलने वाली राशि भी आधी भिजवा देना।'

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जिस नंबर से फोन किया गया है, उसका पता लगाया जा रहा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, सहरसा, डीआईजी से मांगी रंगदारी, चंद्रिका प्रसाद, Bihar, Saharsa, Extortion Demand From DIG, Chandrika Prasad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com