प्रतीकात्मक चित्र
श्रीनगर:
आतंकियों ने सोमवार रात अनंतनाग जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका जिससे एक नागरिक की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए.
पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर दूर शेरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर ऐसे समय पर ग्रेनेड फेंका, जब लोग मंगलवार की बकरीद के लिए खरीदारी करने में व्यस्त थे.
उन्होंने कहा कि यह ग्रेनेड एक सड़क पर फटा, जिससे बिलाल अहमद नामक शख्स समेत 10 लोग घायल हो गए. बिलाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों में तीन पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है और उन्हें यहां के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो नागरिकों को श्रीनगर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद और कांस्टेबल जहूर अहमद घायलों में शामिल हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर दूर शेरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर ऐसे समय पर ग्रेनेड फेंका, जब लोग मंगलवार की बकरीद के लिए खरीदारी करने में व्यस्त थे.
उन्होंने कहा कि यह ग्रेनेड एक सड़क पर फटा, जिससे बिलाल अहमद नामक शख्स समेत 10 लोग घायल हो गए. बिलाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों में तीन पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है और उन्हें यहां के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो नागरिकों को श्रीनगर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद और कांस्टेबल जहूर अहमद घायलों में शामिल हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर, ग्रेनेड हमला, आतंकी हमला, कश्मीर हिंसा, Anantnag, Jammu-Kashmir, Grenade Attack, Terror Attack, Kashmir Crisis