अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ घायल

अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ घायल

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • शेरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर फेंका ग्रेनेड
  • तीन पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक, सैनिक अस्पताल में भर्ती
  • दो नागरिकों श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया
श्रीनगर:

आतंकियों ने सोमवार रात अनंतनाग जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका जिससे एक नागरिक की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर दूर शेरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर ऐसे समय पर ग्रेनेड फेंका, जब लोग मंगलवार की बकरीद के लिए खरीदारी करने में व्यस्त थे.

उन्होंने कहा कि यह ग्रेनेड एक सड़क पर फटा, जिससे बिलाल अहमद नामक शख्स समेत 10 लोग घायल हो गए. बिलाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों में तीन पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है और उन्हें यहां के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो नागरिकों को श्रीनगर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद और कांस्टेबल जहूर अहमद घायलों में शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com