विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

बिहार : बस में लूटपाट का विरोध किया तो यात्री की हत्या कर दी

बिहार : बस में लूटपाट का विरोध किया तो यात्री की हत्या कर दी
प्रतीकात्मक तस्वीर
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक यात्री बस में लूटपाट की और विरोध करने पर एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी।

लौकही के थाना प्रभारी रामचंद्र चौपाल ने बुधवार को बताया कि मुजफ्फरपुर से पूर्णिया जा रही एक निजी बस को पहले से घात लगाए अपराधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 के भुतहा चौक से कुछ दूर झिटकी ढाला के पास रोक लिया और फिर यात्रियों से लूटपाट की। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र निवासी उदय कुमार के रूप में की गई है। चौपाल ने बताया कि अपराधी यात्रियों से नकदी सहित करीब 60 हजार रुपये का सामान लूटकर फरार हो गए। इस मामले में यात्रियों के बयान पर लौकही थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मधुबनी, Bihar, Madhubani, Murder In Bus, बस में हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com