विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

बिहार : केंद्रीय विद्यालय में छात्र को सहपाठियों ने पीटा, प्राथमिकी दर्ज

बिहार : केंद्रीय विद्यालय में छात्र को सहपाठियों ने पीटा, प्राथमिकी दर्ज
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के 12वीं के एक छात्र की कक्षा में सहपाठियों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पुलिस के अनुसार, करीब एक माह पूर्व 11वीं और 12वीं के दो छात्रों ने किसी बात को लेकर 12वीं के एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी तथा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. बताया जा रहा है घटना के दौरान कक्षा में कोई शिक्षक नहीं था.

पिटाई का वीडियो वायरल होने और इस मामले के मीडिया में आ जाने के बाद मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने संज्ञान लेते हुए काजी मोहम्मदपुर थाने को आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया.

कुमार ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन के लिखित बयान के आधार पर मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाने में गुरुवार देर रात एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें पिटाई करने वाले दोनों छात्रों को आरोपी बनाया गया है. आरोपी दोनों छात्रों की उम्र 18 वर्ष से कम है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन के पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने भी विशेष टीम का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com