
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हामिद की मां फौज़िया अंसारी ने बताया कि हमारी सरकार कोशिश कर रही है
हामिद नवंबर 2012 में अफ़ग़ानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान गया था
हामिद को कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी जो पिछले साल पूरी भी चुकी है
हामिद की मां फौज़िया अंसारी ने बताया कि हमारी सरकार कोशिश कर रही है, पाकिस्तान में भी मीडिया, एनजीओ के ज़रिए कोशिश हो रही है, अधिकारिक तौर पर बात हो रही है, तनाव है दोनों देशों के बीच लेकिन ऐसा तो दो परिवारों के बीच होता है. हम इंसानियत के नाते यहां आए हैं गुहार लगाने. उन्होंने कहा, 'हमारे बेटे से जो ग़लती हो गई उसकी सज़ा भी मिल चुकी, उसने भुगत भी ली है, हम सिर्फ़ अपील कर रहे है, कोई डिमांड या विरोध नहीं, सिर्फ़ गुहार लगा रहे हैं पाकिस्तान से कि वो हमारे बेटे को रहा कर दे.'
पाकिस्तान की तरफ से प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ रविवार को हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मलेन में शिरकत करने अमृतसर पहुच रहे हैं. उनसे हामिद के परिवार ने मिलने के लिए वक़्त मांगा था जो अभी तक नहीं मिला है. फिर भी फौज़िया कहती हैं, 'हम जद्दोजहद कर रहे हैं, दोनों तरफ़ के लोग मदद कर रहे हैं. हमारी यही गुज़ारिश है कि उसे तीन साल की सज़ा मिली थी लेकिन वहां उसे अब चार साल से ज़्यादा वक़्त हो चुका है इसलिए हमारी अपील है कि अब उसे रिहा कर दिया जाए.'
आईटी इंजीनियर हामिद अंसारी फेसबुक पर दोस्त बानी एक लड़की से मिलने नवंबर 2012 में अफ़ग़ानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान गया था जहां उसे वैध दस्तावेजों के बगैर आने के लिए गिरफ्तार कर लिए गया. हालांकि हामिद को कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी जो पिछले साल पूरी भी चुकी है लेकिन उसे रिहा नहीं किया गया. परिवार को बाद में जानकारी मिली कि हामिद पाकिस्तान सेना के कब्ज़े में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सरबजीत, हामिद अंसारी, पाकिस्तान की जेल में कैद, हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन, सरताज अजीज, Sarabjit, Hamid Ansari, Imprisoned In Pakistan Jail, Heart Of Asia-Istanbul Process, Sartaj Aziz