यवतमाल:
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में उन पर सवार सात लोगों की मौत हो गई। हादसे की शिकार एक मोटरसाइकिल पर तीन और दूसरे पर चार युवक सवार थे।
पुसाद पुलिस थाने के अधिकारी अनिल कुरालकर ने बताया कि हादसा बुधवार शाम पुसाद-उमरखेड़ सड़क पर साई मंदिर के सामने हुआ। उनमें से मोटरसाइकिल के एक ट्रैक्टर को पीछे छोड़ने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान हरसी गांव के रहने वाले शेषराव काले (45), युवराज गुवहाडे (22), बालू गुवहाडे (35), याधव धाकरे (22) और चिलवाड़ी गांव के रहने वाले विलास काले (22), खांडू तंभारे (21) और रवि करहाले (23 वर्ष) के रूप में हुई है।
कुरालकर ने कहा कि ट्रैक्टर चालक ने तत्काल ब्रेक लगाया, जिसके बाद ट्रैक्टर पलट गया। हालांकि ट्रैक्टर चालक घायल नहीं हुआ।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पुसाद पुलिस थाने के अधिकारी अनिल कुरालकर ने बताया कि हादसा बुधवार शाम पुसाद-उमरखेड़ सड़क पर साई मंदिर के सामने हुआ। उनमें से मोटरसाइकिल के एक ट्रैक्टर को पीछे छोड़ने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान हरसी गांव के रहने वाले शेषराव काले (45), युवराज गुवहाडे (22), बालू गुवहाडे (35), याधव धाकरे (22) और चिलवाड़ी गांव के रहने वाले विलास काले (22), खांडू तंभारे (21) और रवि करहाले (23 वर्ष) के रूप में हुई है।
कुरालकर ने कहा कि ट्रैक्टर चालक ने तत्काल ब्रेक लगाया, जिसके बाद ट्रैक्टर पलट गया। हालांकि ट्रैक्टर चालक घायल नहीं हुआ।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, यवतमाल, सड़क हादसा, मोटरसाइकिलों की टक्कर, Maharashtra, Yawatmal, Road Accident, Motorcycle Accident