पंजाब के गुरदासपुर मृत गाय को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों की हत्या

पंजाब के गुरदासपुर मृत गाय को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों की हत्या

गुरदासपुर (पंजाब):

गुरदासपुर के सिम्बली गांव में एक मृत गाय को लेकर हुए झगड़े के बाद दो लोगों की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 23 वर्षीय बिक्रमजीत सिंह और उसके 55 वर्षीय चाचा सतनाम के रूप में की गई है. बौआ सिंह नाम के व्यक्ति ने दोनों को गोली मारी थी. उन्होंने बताया, 'बौआ सिंह और उसके बेटों लखविंदर सिंह और धरमिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.'

पुलिस ने बताया कि बिक्रमजीत की गाय बौआ सिंह के खेतों में चराई के बाद कीटनाशक विषाक्तता की वजह से मर गई थी, जिसके बाद बुधवार को यह घटना घटी. मामला गांव के पंचायत में पहुंचने के बाद बौआ सिंह को 25,000 रुपये का मुआवजा देने के लिए कहा गया.

पुलिस ने बताया कि जब बिक्रमजीत और उसके रिश्तेदार मुआवजे की मांग करने के लिए बौआ सिंह के घर गए, तब उसने मुआवजा देने से इनकार कर दिया. दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई जिसने बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया. उन्होंने बताया कि बौआ ने दोनों को कथित तौर पर गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com