विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2020

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने बेरोजगारी के आरोपों को किया खारिज, कहा- 2000 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां दीं

भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सभी के लिए रोजगार सुनिश्चित करने की बात कहते हुए वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो राज्य सरकार में खाली पड़े 50,000 पदों को भरेगी.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने बेरोजगारी के आरोपों को किया खारिज, कहा- 2000 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां दीं
बिप्लब देब ने कहा कि हमने 2,000 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं.
अगरतला:

त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने विपक्षी दलों द्वारा बेरोजगारी को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके 20 महीने के कार्यकाल में 2,300 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसकी सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने मार्च 2018 में त्रिपुरा विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल कर इतिहास रचा और माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे के 25 साल के शासन का खात्मा किया.

उन्होंने कहा, ‘कुछ राजनीतिक दल राज्य सरकार को बदनाम करने के इरादे से हमारे कार्यकाल में बेरोजगारी को लेकर अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन तथ्य यह है कि नई सरकार के कार्यकाल के दौरान 2,300 से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं जिनमें से 1,903 नियमित नौकरियां हैं.' देब ने कहा, ‘अब लोगों को राजनीतिक रैलियों में नहीं जाना पड़ता है, पार्टी दफ्तरों में नेताओं या विधायकों से नहीं मिलना पड़ता है और न ही नौकरी के लिए आवेदन करने के बाद 10 साल तक इंजतार करना पड़ता है. योग्य उम्मीदवारों को पारदर्शी भर्ती नीति से नौकरियां मिल रही हैं.''

CAA से राज्य के मूल निवासी नहीं होंगे प्रभावित: असम के मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘बेबुनियाद'' सूचनाओं के आधार पर लोगों को भ्रमित करने को लेकर किया जा रहा ‘‘लगातार प्रयास'' सफल नहीं होगा क्योंकि लोग हकीकत समझते हैं.

देब ने ‘त्रिपुरा एससी वेलफेयर एंड एससी कॉरपोरेशन लिमिटेड' द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सभी के लिए रोजगार सुनिश्चित करने की बात कहते हुए वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो राज्य सरकार में खाली पड़े 50,000 पदों को भरेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कैश फॉर मार्क्स घोटाला : असम की गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में मार्कशीटों में छेड़छाड़ का खुलासा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने बेरोजगारी के आरोपों को किया खारिज, कहा- 2000 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां दीं
असम के मंत्री ने पत्रकार को ‘गायब’ करने की धमकी दी, कांग्रेस ने उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
Next Article
असम के मंत्री ने पत्रकार को ‘गायब’ करने की धमकी दी, कांग्रेस ने उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com