विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

मेघालय के सीएम संगमा का बीजेपी पर हमला, कहा- RSS का एजेंडा लागू कर रही है भाजपा

उन्होंने दावा किया कि भगवा ब्रिगेड का ‘अंतिम लक्ष्य’ संविधान में संशोधन करना और देश में एक ही धर्म की अनुमति देना है.

मेघालय के सीएम संगमा का बीजेपी पर हमला, कहा- RSS का एजेंडा लागू कर रही है भाजपा
मुकुल संगमा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. सीएम संगमा ने शुक्रवार को भाजपा पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा लागू करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि भगवा ब्रिगेड का ‘अंतिम लक्ष्य’ संविधान में संशोधन करना और देश में एक ही धर्म की अनुमति देना है.

उन्होंने देश के लोगों को बांटने में कथित संलिप्तता के लिए भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा और उन्हें ‘शैतान के एजेंट’ करार दिया. संगमा ने दावा किया कि कांग्रेस एवं इसके नेताओं की वजह से आरएसएस संविधान निर्माण के समय इसमें अपनी एक धर्म वाली विचारधारा शामिल करने में नाकाम रहा.

यह भी पढ़ें - मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने पीएम मोदी की आलोचना की

उन्होंने कहा, ‘इसी एजेंडा को हासिल करने के लिए उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को खत्म तक करा दिया.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस ‘कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा के ‘कांग्रेस मुक्त अभियान’ का मकसद पार्टी को संविधान में संशोधन करने के भगवा ब्रिगेड के एजेंडे को पूरा करने की राह में रोड़ा अटकाने से रोकना है.

VIDEO: मुंबई हादसे पर राजनीति गर्म, शिवसेना और भाजपा आमने-सामने (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com