
मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक 20 साल का युवक लापता हो गया है. मैतई समुदाय से ताल्लुक रखने वाला यह युवक रविवार को कार लेकर निकला, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं मिल रहा. इससे इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व दोनों जिलों में तनाव की स्थिति बन गई है.
रविवार की दोपहर गायब: परिवार परेशान
लुवांगथेम मुकेश, इंफाल वेस्ट के कैशमपट लेलमजम लेइकाई का रहने वाला, रविवार दोपहर अपनी कार में सवार हुआ. जहां से वो चुराचांदपुर की ओर निकला. ये इलाका कूकी समुदाय का गढ़ माना जाता है. इसके बाद वह लापता हो गया. परिजनों ने इंफाल पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला.
सीसीटीवी में आखिरी निशान: बिष्णुपुर के पास दिखा
पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसमें मुकेश की कार आखिरी बार बिष्णुपुर जिले के चिनिकोन के पास दिखी. यह इलाका कूकी-बहुल क्षेत्रों की सीमा से सटा है. इसके बाद कार का कुछ पता नहीं. क्या वह आगे गया, या रास्ते में कुछ हुआ? यह सवाल हर किसी के मन में कौंध रहा है.
तनाव की लहर: क्या है माजरा?
मुकेश के गायब होने की खबर ने घाटी और पहाड़ के बीच पहले से मौजूद तनाव को और हवा दे दी है. मैतई और कूकी समुदायों के बीच की खाई किसी से छिपी नहीं. ऐसे में यह घटना सिर्फ एक गुमशुदगी नहीं, बल्कि एक नई आशंका बनकर उभरी है. हालांकि पुलिस जांच में जुटी है, मगर जवाब कब मिलेगा, कोई नहीं जानता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं