महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
- मुख्यमंत्री ने पालिका चुनावों में विजन के मिलने पर ही गठबंधन की बात कही
- 'सामना' में संपादकीय के द्वारा शिवसेना ने किया भाजपा पर पलटवार
- शिवसेना का आरोप, भाजपा ने मचा रखी हैं जमीन की लूटखसोट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई निकाय चुनाव की दौड़ में शिवसेना ने अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विकास विजन की बातें अपने तक सीमित रखे और दूसरों को उपदेश न दे.
शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उस हालिया टिप्पणी को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए गठबंधन तभी होगा, जब विकास को लेकर भाजपा का विजन शिवसेना को स्वीकार्य होगा.
इस बयान के बाद मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए शिवसेना ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था, भ्रष्टाचार और नोटबंदी के मामलों में भाजपा का विजन विफल रहा है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे एक संपादकीय में कहा गया, 'कम से कम छत्रपति शिवाजी और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के महाराष्ट्र को ऐसे किसी विजन की जरूरत नहीं है. केंद्र के नोटबंदी के विजन ने वित्तीय अराजकता पैदा कर दी है और करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया है. कोई सरकार के सामने सवाल उठा रहा है तो उसे राष्ट्र-विरोधी करार दे दिया जा रहा है.'
शिवसेना ने कहा कि पिछले सप्ताह नागपुर में मीडिया के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के साथ गठबंधन तभी होगा, जब वह भाजपा के विकास विजन को स्वीकार करेगी. यदि यह बातचीत अनौपचारिक थी तो फिर इसका इतना अधिक प्रचार कैसे हो गया? बड़े-बड़े विजन की शेखी बघारकर काम करने के भाजपा के तरीके से वाकिफ होने के कारण, शिवसेना को इस मुद्दे पर किसी स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी 'मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे परियोजना' पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि भाजपा का विजन यह हो सकता है कि इस बड़ी योजना के चलते महामार्ग के आसपास के क्षेत्र समृद्ध बनेंगे और जमीन की कीमतें बढ़ेंगी.
शिवसेना ने आरोप लगाया कि इस विजन के परिणामस्वरूप सत्ताधारी दल के करीबी अधिकारियों ने महामार्ग के आसपास की जमीन को लूट लिया है. शिवसेना ने कहा, 'ऐसा कहा जा रहा था कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, हम रोजाना देख रहे हैं कि इस विजन का क्या हाल हो रहा है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उस हालिया टिप्पणी को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए गठबंधन तभी होगा, जब विकास को लेकर भाजपा का विजन शिवसेना को स्वीकार्य होगा.
इस बयान के बाद मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए शिवसेना ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था, भ्रष्टाचार और नोटबंदी के मामलों में भाजपा का विजन विफल रहा है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे एक संपादकीय में कहा गया, 'कम से कम छत्रपति शिवाजी और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के महाराष्ट्र को ऐसे किसी विजन की जरूरत नहीं है. केंद्र के नोटबंदी के विजन ने वित्तीय अराजकता पैदा कर दी है और करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया है. कोई सरकार के सामने सवाल उठा रहा है तो उसे राष्ट्र-विरोधी करार दे दिया जा रहा है.'
शिवसेना ने कहा कि पिछले सप्ताह नागपुर में मीडिया के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के साथ गठबंधन तभी होगा, जब वह भाजपा के विकास विजन को स्वीकार करेगी. यदि यह बातचीत अनौपचारिक थी तो फिर इसका इतना अधिक प्रचार कैसे हो गया? बड़े-बड़े विजन की शेखी बघारकर काम करने के भाजपा के तरीके से वाकिफ होने के कारण, शिवसेना को इस मुद्दे पर किसी स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी 'मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे परियोजना' पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि भाजपा का विजन यह हो सकता है कि इस बड़ी योजना के चलते महामार्ग के आसपास के क्षेत्र समृद्ध बनेंगे और जमीन की कीमतें बढ़ेंगी.
शिवसेना ने आरोप लगाया कि इस विजन के परिणामस्वरूप सत्ताधारी दल के करीबी अधिकारियों ने महामार्ग के आसपास की जमीन को लूट लिया है. शिवसेना ने कहा, 'ऐसा कहा जा रहा था कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, हम रोजाना देख रहे हैं कि इस विजन का क्या हाल हो रहा है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shiv Sena Mouthpiece Samana, BJP, शिवसेना, शिवसेना के मुखपत्र 'सामना', देवेंद्र फडणवीस, मुंबई निकाय चुनाव