विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

नोटबंदी का असर : महाराष्ट्र में रबी की बुआई में हो सकती है 20 फीसदी गिरावट

नोटबंदी का असर : महाराष्ट्र में रबी की बुआई में हो सकती है 20 फीसदी गिरावट
मुंबई: महाराष्ट्र में रबी फसलों की बुआई में 20 फीसदी गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि राज्य में बीज और खाद की बिक्री बड़े नोटों 500 और 1000 के बंद होने से प्रभावित हो गई है.

कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, "बुआई 20 फीसदी कम हो सकती है. गेहूं, अरहर जैसी फसलें ज्यादार रबी क्षेत्रों में ही बोए जाते हैं, इनमें से गेहूं की बुआई सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती है क्योंकि बड़े पैमाने पर इसके बीज ज्यादातर निजी कंपनियों द्वारा ही वितरित किए जाते हैं."

अधिकारी ने कहा, "निजी क्षेत्र के व्यापारियों को 500 और 1000 के नोट स्वीकारने की अनुमति नहीं है, इसलिए किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है."

हालांकि किसान 500 के नोट का प्रयोग राज्य और केंद्र सरकार के दुकानों, कृषि विश्वविद्यालयों सहित राज्य बीज निगमों पर बीज और खाद खरीदने के लिए कर सकते हैं. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रीय ने शुक्रवार को राज्य द्वारा चलाए जा रहे बीज वितरण केंद्र को किसानों से 500 रपये के नोट स्वीकार करने को कहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र में रबी फसलों की बुआई में 20 फीसदी गिरावट, नोटबंदी, नकदी का संकट, महाराष्ट्र में रबी फसलों की बुआई, Swadhin Kshatriya, Sowing In Rabi Season Drop In Maharashtra, Notebandi, Currency Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com