विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, ड्रग की तस्करी का है मामला

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, ड्रग की तस्करी का है मामला
बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और ड्रग माफिया विकी गोस्वामी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. ठाणे की अदालत ने दोनों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी मामले में वारंट जारी किया है. अब दोनों को भारत वापस लाने की तैयारी है. दोनों फिलहाल कीनिया में हैं. ठाणे पुलिस अब इंटरपोल के माध्यम से दोनों को पकड़कर वापस लाने की तैयारी में जुट गई है. ठाणे एंटी नार्कोटिक्स सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल वालझाड़े ने बताया कि वारंट मिलने के बाद से 4 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो दोनों के घरों और प्रॉपर्टी की तलाश कर जरूरी कदम उठाएंगी. ठाणे पुलिस ने अप्रैल 2016 में 2000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के इफ्रेडिन ड्रग तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था.

सोलापुर स्थित एवोन लाइफ़ साइंसेस कंपनी में छापा मार कर करीब 23 टन इफेड्रिन पाउडर भी जब्त किया था. मामले में दवा कंपनी के मालिकों और गुजरात के एक पूर्व विधायक के बेटे किशोर राठौड़ सहित अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस की मानें तो किशोर राठौड़ ही वो अहम कड़ी है जो विकी गोस्वामी और पूर्व फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी से सीधे संपर्क में था.

पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी लगातार आरोपों से इंकार करती रही हैं. लेकिन ठाणे पुलिस का दावा है कि ममता ना सिर्फ तस्करी से जुड़ी बैठकों में शामिल रहती थी बल्कि विकी के नशे के कारोबार को बढ़ाने में मदद भी करती थी. इसलिए गैर जमानती वारंट के जरिये अब उन्हें पकड़ने की कोशिश तेज हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भारत के 'रहने के लिए बेहतर' शहरों की सूची में इस शहर ने मारी बाजी, Delhi टॉप टेन में नहीं
अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, ड्रग की तस्करी का है मामला
शोहरत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला स्‍टंट का वीडियो, पु‍लिस ने दर्ज की FIR
Next Article
शोहरत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला स्‍टंट का वीडियो, पु‍लिस ने दर्ज की FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com