विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2017

मुंबई : चेम्‍बूर में नारियल का पेड़ गिरने से बुरी तरह जख्‍मी हुई महिला की अस्‍पताल में मौत

महिला के ऊपर नारियल का पेड़ गिरने का यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए थे.

मुंबई : चेम्‍बूर में नारियल का पेड़ गिरने से बुरी तरह जख्‍मी हुई महिला की अस्‍पताल में मौत
  • यह दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी.
  • चंद्रोदय सोसायटी में लगा नारियल का पेड़ अचानक महिला के ऊपर आ गिरा था.
  • महिला की अस्‍पताल में हालत नाजुक बनी हुई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई के चेम्बूर में शुक्रवार को नारियल का पेड़ गिरने से बुरी तरह से जख्मी हुई महिला की शनिवार को अस्‍पताल में मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि 20 जुलाई को कांचन नाथ नामक महिला स्वास्तिक चैम्बर्स के सामने से जा रही थीं, तभी चंद्रोदय सोसायटी में लगा नारियल का पेड़ अचानक ठीक उनके ऊपर आ गिरा. 

महिला के ऊपर नारियल का पेड़ गिरने का यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. उसके बाद सभी लोग दौड़कर उस महिला को पेड़ के नीचे से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. 
ये भी पढ़ें...

मुंबई : आरजे मलिष्का को बीएमसी का नोटिस, घर में मिले डेंगू मच्छर के लार्वा

हैरानी की बात है इस पेड़ को काटने की अर्जी बीती 17 फरवरी को ही दी गई थी और जरूरी 1,380 रुपये की फीस भी भर दी गई थी, लेकिन तब बीएमसी अधिकारियों ने पेड़ का मुआयना किया और पेड़ के मजबूत होने और उसे काटने की जरूरत न होने की रिपोर्ट अर्जी करने वाले अविनाश पोल को दी थी.

VIDEO: सड़क पर जा रही महिला पर अचानक आ गिरा पेड़...



ये भी पढ़ें...
ग्राउंड रिपोर्ट : मलिष्का के गाने पर लगी मिर्ची, शिवसेना को मुंबई की छलनी हो चुकी सड़कें नहीं दिखतीं

इस घटना के बाद स्थानीय नगरसेविका आशा मराठे ने बीएमसी परिमंडल-5 के उपायुक्त भारत मराठे को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com