मुंबई एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन हादसा : देवेंद्र फडणवीस ने 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया
मुंबई:
शुक्रवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. इस दुख की घड़ी में पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक और नेताओं से लेकर आम जनों द्वारा संवेदनाएं और दुख व्यक्त किया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
इसी के साथ राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके संवेदना जताई.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि घायलों का पूरा मेडिकल खर्चा जीओएम वहन करेगा. साथ ही उन्होंने इस पूरे हादसे पर हैरानी और दुख व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने कहा, जिन लोगों की इस भगदड़ में जान चली गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. जो लोग जख्मी हो गए, उनके लिए मैं दुआएं करता हूं.
बता दें कि अचानक हुई बारिश के वजह से लोग स्टेशन पर ही रुक गए थे और जब निकलने लगे तब काफी ज्यादा भीड़ हो गई. ऐसे में एक लड़की के गिरने के बाद एक के बाद एक लोग गिरते गए और भगदड़ मच गई. इस पूरे हादसे को लेकर पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की है.
इसी के साथ राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके संवेदना जताई.
मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ। शाेक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 29, 2017
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि घायलों का पूरा मेडिकल खर्चा जीओएम वहन करेगा. साथ ही उन्होंने इस पूरे हादसे पर हैरानी और दुख व्यक्त किया है.
₹5 lakh announced for the next of the kins of deceased and all the medical expenses of the injured will be borne by GoM.#Elphinstone
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 29, 2017
Saddened and shocked to know about the tragic stampede at #Elphinstone railway station, foot over bridge.#Mumbai
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 29, 2017
पीएम मोदी ने कहा, जिन लोगों की इस भगदड़ में जान चली गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. जो लोग जख्मी हो गए, उनके लिए मैं दुआएं करता हूं.
My deepest condolences to all those who have lost their lives due to the stampede in Mumbai. Prayers with those who are injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
बता दें कि अचानक हुई बारिश के वजह से लोग स्टेशन पर ही रुक गए थे और जब निकलने लगे तब काफी ज्यादा भीड़ हो गई. ऐसे में एक लड़की के गिरने के बाद एक के बाद एक लोग गिरते गए और भगदड़ मच गई. इस पूरे हादसे को लेकर पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं