मुंबई के मशहूर अस्पताल में मिली 132 साल पुरानी सुरंग, 200 मीटर है लंबी

ब्रिटिश राज में बनी इस 200 मीटर लंबी सुरंग की आधारशिला (foundation stone)पर 1890 की तिथि अंकित है.

मुंबई के मशहूर अस्पताल में मिली 132 साल पुरानी सुरंग, 200 मीटर है लंबी

मुंबई :

महानगर मुंबई स्थित सरकारी जेजे अस्पताल में 132 साल पुरानी सुरंग मिली है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.  इस अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश राज में बनी इस 200 मीटर लंबी सुरंग की आधारशिला (foundation stone)पर 1890 की तिथि अंकित है. उन्‍होंने संवाददाताओं से बताया कि जिस भवन के नीचे यह सुरंग मिली है पहले उसका उपयोग महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिए वार्ड के रूप में होता था. अस्पताल परिसर में स्थित इस भवन को बाद में नर्सिंग कॉलेज में बदल दिया गया.

अधिकारी ने बताया, ‘‘पानी लीक होने की शिकायत के बाद हमने नर्सिंग कॉलेज भवन का मुआयना किया. पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और सुरक्षा गार्ड ने भवन को सर्वे किया और पाया कि उसकी आधारशिला पर 1890 की तारीख है.'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कर्मचारियों ने हमें कहा कि वहां सभवत: भूतल हो सकता है, जिसके बाद हमने और निगरानी की और सुरंग का पता चला.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* गुजरात चुनाव : इसुदान गढ़वी होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान
* कल से प्राइमरी स्कूल बंद, 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे WFH, जानें- प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार के इंतजाम



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)