
मुंबई के विले पार्ले वेस्ट इलाके के एक रिहायशी इमारत में आग लग गई.
खास बातें
- मुंबई के विले पार्ले वेस्ट इलाके में लगी आग
- इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
- दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर
मुंबई के विले पार्ले वेस्ट इलाके के एक रिहायशी इमारत में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. बताया जा रहा है कि आग 13 मंजिला इमारत के 7वें और 8वें फ्लोर पर लगी है. हालांकि आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
#UPDATE Mumbai Chief Fire Officer: Four people have been rescued so far, search for others still underway. https://t.co/msZsBuucKJ
— ANI (@ANI) December 22, 2019
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि 4 लोगों को निकाला जा चुका है, जबकि दूसरे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है. जानकारी के मुताबिक विले पार्ले वेस्ट इलाके की लाभ श्रीवल्ली बिल्डिंग में रविवार की शाम 7.10 बजे आग लगी. थोड़ी ही देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
VIDEO : आग से एक ही गांव के आठ लोगों की मौत