
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दौनेरिया की पत्नी ने रात 11 बजे पति द्वारा पीटे जाने की शिकायत की थी
डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने घर पहुंचकर दौनेरिया को समझाने की कोशिश की
मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल में कंपनी कमांडर रैंक के अधिकारी थे दौनेरिया
उमा भारती के पीएसओ मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) में कंपनी कमांडर रैंक के अधिकारी थे. कमला नगर पुलिस थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि ‘‘अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद 32 वर्षीय राम मोहन दौनेरिया ने कल मध्यरात्रि के आसपास अपनी सर्विस पिस्तौल से सिर में गोली मार ली जिससे उनकी मौत हो गई.’’ उन्होंने बताया कि वह उमा भारती के पीएसओ थे और अपने परिवार के साथ शहर के नेहरू नगर में रहते थे.
मालवीय ने बताया कि दौनेरिया की पत्नी का बुधवार को रात में 11 बजे के आसपास पुलिस की फर्स्ट रिस्पांस वाहन सेवा के डायल 100 पर फोन आया था कि उसके पति नशे की हालत में उसे गालियां दे रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद डायल 100 उनके घर पहुंची और इस दंपति से बात कर दोनों को समझाया कि विवाद न करें. हालांकि, डायल 100 के कर्मियों के समझाने का उन पर कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद उसकी पत्नी ने कहा कि वह पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगी.
यह भी पढ़ें : उत्तर-प्रदेश : युवक ने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर खुदको लगाई फांसी
मालवीय ने बताया कि बाद में इस दंपति को कमला नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए डायल 100 वाहन में लाया जा रहा था, तभी आधे रास्ते में दौनेरिया ने अपनी सर्विस पिस्तौल से अपने सिर में गोली मार ली. उन्होंने कहा कि उसे तुरंत पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.
VIDEO : लड़की ने पुलिस थाने में की खुदकुशी
जब पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) धर्मवीर सिंह यादव ने पूछा गया कि क्या राम मोहन दौनेरिया उमा भारती के पीएसओ थे, तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, वह उनकी सुरक्षा में तैनात थे.’’ भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दौनेरिया मध्यप्रदेश पुलिस की एसएएफ में कंपनी कमांडर रैंक के अधिकारी थे.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं