
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे मुख्यमंत्री तथा BJP नेता शिवराज सिंह चौहान के वाहन पर सीधी इलाके में पथराव किए जाने के पर मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा, "कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है... मध्य प्रदेश की राजनीति में यह कभी नहीं हुआ... विचारों का संघर्ष चलता है, अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी यह नहीं हुआ..."
Congress mere khoon ki pyaasi ho gai hai. MP ki rajneeti mein yeh kabhi nahi hua. Vicharon ka sangarsh chalta tha, alag alag partiyan apne apne karyakaam karti thi,lekin kabhi yeh nahi hua: MP CM Shivraj S Chouhan on stones hurled at his vehicle in Sidhi during Jan Ashirwad Yatra pic.twitter.com/geIZMkth90
— ANI (@ANI) September 3, 2018
I want to ask Sonia Gandhi, Rahul Gandhi & Congress state president Kamal Nath, in which direction do they wish to take Congress?Is it fine what their leaders&workers are doing?: MP CM Shivraj S Chouhan on stones hurled at his vehicle in Sidhi during Jan Ashirwad Yatra yesterday. pic.twitter.com/6k7AH8cbmf
— ANI (@ANI) September 3, 2018
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, "मैं (कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष) सोनिया गांधी, (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी तथा राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि वे कांग्रेस को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं... क्या वह सही है, जो उनके नेता तथा कार्यकर्ता कर रहे हैं...?"
Police have arrested 9 persons this morning. They are all prominent Congress leaders. The incident is shameful and unfortunate. It also proves that Congress can stoop to any low to come to power: Bhupendra Singh,MP Home Minister on attack on MP CM Chouhan's vehicle in Sidhi y'day pic.twitter.com/FiNxa25zOb
— ANI (@ANI) September 3, 2018
इससे पहले, इसी मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया था, "पुलिस ने सोमवार सुबह नौ लोगों को गिरफ्तार किया है... वे सभी जाने-माने कांग्रेस नेता हैं... यह घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है... यह घटना यह भी साबित करती है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है..."

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौाहन की कार पर हुआ था हमला.
यह भी पढ़ें : BJP नेता ने की कमलनाथ की तारीफ, तो उन्होंने CM शिवराज को कांग्रेस में शामिल होने का दिया न्योता, जानें पूरा मामला
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है. रविवार की रात सीधी जिले के चुरहट में जहां उनके रथ पर पत्थरबाजी हुईं वहीं चप्पल भी फेंकने की घटना सामने आई. रात एक बजे के करीब मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंकने के मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें दो लोग आरक्षण विरोधी संगठन और एक व्यक्ति करणी सेना का बताया जाता है. सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 353,186,294, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
VIDEO : CM शिवराज के काफिले पर पथराव करने में नौ लोग गिरफ्तार
उधर मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव के मामले में भी पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.पथराव के समय मुख्यमंत्री रथ में मौजूद थे.हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई. पुलिस ने कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित रहे. बीजेपी ने पत्थरबाजी का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं