भोपाल (Bhopal) में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर रविवार को हबीबगंज थाना क्षेत्र के काऊबॉय रेस्टोरेंट और एक हुक्का लाउंज में शिवसेना (Shiv sena) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. हबीबगंज पुलिस ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि वैलेंटाइन डे को लेकर शिवसेना ने यह तोड़फोड़ की. घटना के दौरान रेस्टोरेंट में परिवार और कई आम लोग भी मौजूद थे. इस मामले में भोपाल मध्य विधानसभा सीट से भाजपा (BJP) के विधायक रह चुके सुरेन्द्रनाथ सिंह (Surendranath Singh) को भी गिरफ्तार किया गया है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को ‘वैलेंटाइन डे' के विरोध में कुछ संगठनों ने शहर के एक हुक्का लाउंज एवं काऊबॉय रेस्तरां में तोड़फोड़ की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगवा झंडा लिए हुए ये लोग भगवा गमछा पहने हुए थे और ‘जय श्रीराम' के नारे लगा रहे थे. श्यामला पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर तरुण भाटी ने बताया, ‘‘थाना क्षेत्र के एक हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ करने के मामले में सुरेन्द्रनाथ सिंह एवं छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.''
हबीबगंज पुलिस थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘शिव सैनिकों ने शहर के हबीबगंज पुलिस थाना इलाके के एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.''
‘संस्कृति बचाओ मंच' का नेतृत्व कर रहे पूर्व भाजपा विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह ने गिरफ्तारी से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘हुक्का लाउंज में नौजवानों को नशे का आदी बनाया जा रहा है और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. इसके अलावा, इन हुक्का लाउंज के कारण युवा लव जिहाद का शिकार भी हो रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम अपने समाज की रक्षा करेंगे और आज ‘वैलेंटाइन डे' से ही इन हुक्का लाउंज को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.'' सिंह ने कहा, ‘‘हम भोपाल में हुक्का लाउंज नहीं चलने देंगे.''
‘संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, ‘‘हम ‘वैलेंटाइन डे' का विरोध करते हैं और किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या हुक्का लाउंज में अगर अश्लीलता फैलाई गई तो संस्कृति बचाओ मंच उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.''
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं