मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि आज एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को मध्य प्रदेश में मुरैना और जबलपुर के एक दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं. प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और पिछले 20 दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष की प्रदेश की यह तीसरी चुनाव प्रचार यात्रा है. मुरैना में इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद हैं. मुरैना में संकल्पया यात्रा के दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह सरकार किसानों के साथ छलावा करती है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासियों से कहा कि जल, जंगल, जमीन का आपका हक हम आपको देकर रहेंगे. इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों से मैं कहना चाहता हूं कि - हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी खेत के आधार पर बीमा का पैसा देगी.
Rahul Gandhi in Morena Live Updates:
- मध्य प्रदेश के मुरैना में बोले राहुल गांधी- हम किसानों से पूछकर भूमि अधिग्रहण बिल लाए
- जबलपुर में वह ग्वारी घाट पर नर्मदा पूजन करने के बाद 4.30 बजे बंदरिया तिराहा से अब्दुल हमीद तिराहे तक रोड शो करेंगे. आठ किलोमीटर लम्बा रोड-शो मार्ग पूरी तरह बैनर-पोस्टरों से पटा हुआ है. स्वागत से लिए 100 से अधिक मंच लगाये गये हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के अलावा 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जिस ओपन मेटाडोर में राहुल गांधी रोड शो करेंगे, उसे एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष जबलपुर में रोड शो करने के बाद शाम को जबलपुर के रद्दी चौक पर एक आमसभा को सम्बोधित करेंगे और रात्रि में जबलपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गांधी छह अक्टूबर को 11 बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से 12 बजे मुरैना पहुंचेंगे और दोपहर एक बजे आम्बेडकर स्टेडियम में आदिवासी एकता परिषद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद बाद वह जबलपुर जायेंगे. आदिवासियों को भूमि अधिकार देने की मांग को लेकर आदिवासी एकता परिषद के परचम तले बड़ी तादाद में लोग दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती से ग्वालियर से पदयात्रा पर निकले हैं. एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पीवी राजगोपाल ने कहा, ‘‘दो अक्टूबर से हमने ग्वालियर से दिल्ली के लिये पदयात्रा शुरू की है. कांग्रेस अध्यक्ष हमारी समस्याएं जानने के लिये जा मुरैना आ रहे हैं और हमें बताएंगे कि कांग्रेस की केन्द्र में सरकार बनने पर किस प्रकार हमारी समस्याओं का समधान किया जायेगा.’’
राजनीति यात्रा में अब 'भक्ति मार्ग' पर चल रहे राहुल गांधी के कितने रूप, तस्वीरों में देखें
उन्होंने बताया कि एकता परिषद की ग्वालियर से दिल्ली के लिये यह तीसरी यात्रा है. इससे पहले की दो यात्राएं दिल्ली पहुंचने से पहले ही तत्कालीन सरकार के आश्वासन दिये जाने के बाद बीच में स्थगित कर दी गई थीं. राजगोपाल ने बताया कि परिषद ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अध्यक्ष को पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था, जिसे राहुल ने स्वीकार कर लिया और कल वह हमारी परिषद के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं