मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर एक टीसी ने अपने अधिकारी की नाक पर काट लिया (प्रतीकात्मक फोटो).
भोपाल:
रेलवे के एक टिकट कलेक्टर को अपने अफसर मुख्य टिकट निरीक्षक पर इतना गुस्सा आया कि उसने उनकी नाक पर काट लिया. यह वाकया गुरुवार को मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर हुआ. टिकट कलेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और रेलवे ने उसे निलंबित कर दिया है. इस घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है.
पश्चिम-मध्य रेलवे (डब्लूसीआर) के जबलपुर मंडल के कटनी जंक्शन में गुरुवार को अजीबोगरीब घटना हुई. यहां टिकट कलेक्टर नारायण मीणा ने कथित रूप से अपने वरिष्ठ अधिकारी मनोज शर्मा की नाक पर काट लिया. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की अधीक्षक सविता सुहाणे ने इस घटना को लेकर कहा कि ‘‘हमारे कटनी जिला निरीक्षक ने मुझे बताया कि टीसी नारायण मीणा ने मुख्य टिकट निरीक्षक मनोज शर्मा की नाक पर काट लिया.’’ उन्होंने बताया कि शर्मा को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया है.
जीआरपी की एसपी ने बताया कि मीणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 के तहत जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (सीसीएम) मनोज सेठ का कहना है कि नारायण मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे पता चला है कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है.’’ एक अन्य अधिकारी के मुताबिक शर्मा ने कथित रूप से पूर्व में किसी गलत काम को लेकर मीणा को डांट लगाई थी. ऐसा लगता है कि यह घटना दोनों के बीच पुरानी रंजिश से जुड़ी हुई है.
(इनपुट एजेंसी से)
पश्चिम-मध्य रेलवे (डब्लूसीआर) के जबलपुर मंडल के कटनी जंक्शन में गुरुवार को अजीबोगरीब घटना हुई. यहां टिकट कलेक्टर नारायण मीणा ने कथित रूप से अपने वरिष्ठ अधिकारी मनोज शर्मा की नाक पर काट लिया. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की अधीक्षक सविता सुहाणे ने इस घटना को लेकर कहा कि ‘‘हमारे कटनी जिला निरीक्षक ने मुझे बताया कि टीसी नारायण मीणा ने मुख्य टिकट निरीक्षक मनोज शर्मा की नाक पर काट लिया.’’ उन्होंने बताया कि शर्मा को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया है.
जीआरपी की एसपी ने बताया कि मीणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 के तहत जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (सीसीएम) मनोज सेठ का कहना है कि नारायण मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे पता चला है कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है.’’ एक अन्य अधिकारी के मुताबिक शर्मा ने कथित रूप से पूर्व में किसी गलत काम को लेकर मीणा को डांट लगाई थी. ऐसा लगता है कि यह घटना दोनों के बीच पुरानी रंजिश से जुड़ी हुई है.
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं