विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

अब मध्यप्रदेश के मदरसों में भी तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की तस्वीरें भेजने का आदेश

मदरसा बोर्ड ने समस्त मदरसा संचालकों को कार्यक्रमों की फोटो बोर्ड के कार्यालय भेजने का भी आदेश दिया है.

अब मध्यप्रदेश के मदरसों में भी तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की तस्वीरें भेजने का आदेश
प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल: मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने राज्य के सभी पंजीकृत मदरसों को आदेश जारी करके मदरसा संचालकों एवं मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के दिन विभिन्न नगरों में 'तिरंगा रैली' आयोजित करने अथवा पूर्व से आयोजित होने वाली रैली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने का आदेश दिया है. इसके अलावा, मदरसा बोर्ड ने समस्त मदरसा संचालकों को यह भी आदेश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वे अपने-अपने मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें तथा इन सभी कार्यक्रमों की फोटो मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के कार्यालय को भेजें. यह आदेश मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने प्रदेश के समस्त मदरसा संचालकों को 10 अगस्त 2017 को जारी किए हैं.

मध्यप्रेदश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद इमादउद्दीन ने बताया, "इस बार हमने 4,750 पंजीकृत मदरसा संचालकों और इनमें पढ़ रहे करीब ढाई लाख छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने-अपने नगरों में 'तिरंगा रैली' आयोजित करने अथवा पूर्व से आयोजित होने वाली रैली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने के आदेश दिए हैं." 

पढ़ें: योगी सरकार में जारी हुआ फरमान : 15 अगस्त को मदरसों में फहराएं तिरंगा और कराएं वीडियोग्राफी

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, समस्त मदरसा संचालकों को आदेशित किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने-अपने मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें. इमादउद्दीन ने कहा कि इन समस्त कार्यक्रमों का छायाचित्र कार्यालय मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की ईमेल आईडी एमपीमदरसाबोर्ड@जीमेलडाटकॉम पर भेंजे.

पढ़ें:  मध्य प्रदेश के मदरसों में पढ़ाई जाएगी 'नरेंद्र मोदी' और 'शिवराज सिंह चौहान' की महान गाथा

उन्होंने कहा, "हम (मुस्लिम) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रैलियों में भाग लेकर अथवा रैलियां आयोजित करके देशप्रेम मोहल्लों में दिखाना चाहते हैं." इमादउद्दीन ने कहा कि इस संबंध में हमने सर्कुलर जारी कर दिया है.

VIDEO : उत्तर प्रदेश के मदरसों की देशभक्ति का टेस्ट

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मदरसा बोर्ड ने तमाम मदरसों में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले से ही आयोजित किये जाते रहे हैं, लेकिन इस बार हमने 'तिरंगा यात्रा' निकालने के आदेश जारी किए हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com