
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वतंत्रता दिवस 'तिरंगा रैली' आयोजित करने का सरकार का आदेश
बोर्ड ने रैली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने को कहा है
मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने 10 अगस्त 2017 को आदेश जारी किए
मध्यप्रेदश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद इमादउद्दीन ने बताया, "इस बार हमने 4,750 पंजीकृत मदरसा संचालकों और इनमें पढ़ रहे करीब ढाई लाख छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने-अपने नगरों में 'तिरंगा रैली' आयोजित करने अथवा पूर्व से आयोजित होने वाली रैली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने के आदेश दिए हैं."
पढ़ें: योगी सरकार में जारी हुआ फरमान : 15 अगस्त को मदरसों में फहराएं तिरंगा और कराएं वीडियोग्राफी
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, समस्त मदरसा संचालकों को आदेशित किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने-अपने मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें. इमादउद्दीन ने कहा कि इन समस्त कार्यक्रमों का छायाचित्र कार्यालय मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की ईमेल आईडी एमपीमदरसाबोर्ड@जीमेलडाटकॉम पर भेंजे.
पढ़ें: मध्य प्रदेश के मदरसों में पढ़ाई जाएगी 'नरेंद्र मोदी' और 'शिवराज सिंह चौहान' की महान गाथा
उन्होंने कहा, "हम (मुस्लिम) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रैलियों में भाग लेकर अथवा रैलियां आयोजित करके देशप्रेम मोहल्लों में दिखाना चाहते हैं." इमादउद्दीन ने कहा कि इस संबंध में हमने सर्कुलर जारी कर दिया है.
VIDEO : उत्तर प्रदेश के मदरसों की देशभक्ति का टेस्ट
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मदरसा बोर्ड ने तमाम मदरसों में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले से ही आयोजित किये जाते रहे हैं, लेकिन इस बार हमने 'तिरंगा यात्रा' निकालने के आदेश जारी किए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं