लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि सागर में एक कार्यक्रम के दौरान कई नाबालिगों को बुलाकर उन्हें बीजेपी की टोपी और चौकीदार के कपड़े पहना दिये गये. इसी कार्यक्रम में टोपियां बांटने पर कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताकर निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत भी की है.
जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें कुछ बच्चे सुरक्षा कर्मी की ड्रेस में दिख रहे हैं और कुछ के सिर पर टोपी है. टोपी पर चौकीदार लिखा हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ बच्चे एक लाइन में खड़े हैं और उनकी वीडियोग्राफी की जा रही है. बताया जा र हा है कि इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह सांसद लक्ष्मीनारायण यादव सहित कई नेता शामिल हुए थे.
@INCIndia @INCMP का आरोप @bhargav_gopal के #मैं_भी_चौकीदार_हूं कार्यक्रम में लाये गये नाबालिग बच्चे, @BJP4India @BJP4MP ने आरोपों को झुठलाया @ndtvindia @shailendranrb @ajaiksaran @drramansingh @narendramodi @avinashonly @shailgwalior pic.twitter.com/SmVDFVOirU
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 1, 2019
इस मामले पर जिला अध्यक्ष भाजपा प्रभु सिंह पटेल ने कहा कि सागर में जो चौकीदार कार्यक्रम हुआ, उसमें किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई नाबालिग बच्चे नहीं थे. जो प्रोग्राम हुआ, वह राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के आदेश पर. कांग्रेस के आरोप बेबूनियाद हैं. कांग्रेस बौखलाई हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं