मध्यप्रदेश के कटनी में गरीबी से तंग आकर नौ महीने की एक गर्भवती महिला ने कथित रूप से पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी दौरान उसका प्रसव हो गया और नवजात शिशु नाल में फंसकर अपनी मृत मां के पैरों से लटकता हुआ जिंदा मिला. वह स्वस्थ है.
मौके पर पहुंची सब इंस्पेक्टर कविता साहिनी ने बताया कि कटनी न्यू जंक्शन पुलिस स्टेशन इलाके में संतोष ठाकुर की पत्नी लक्ष्मी ने अपने घर में मवेशियों के बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह नौ महीने की गर्भवती थी. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह संतोष ने लक्ष्मी को फांसी पर लटकते हुए देखा. उसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ को बुलाया. महिला को फंदे से नीचे उतारा गया. स्त्री रोग विशेषज्ञ ने तब कहीं जाकर गर्भनाल काटा और बच्चे को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह स्वस्थ है.
यह भी पढ़ें : VIDEO: जब गर्भवती महिला को कंधे पर लाद 4 किलोमीटर ले जाना पड़ा, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म
संतोष खेतिहर मजदूर है. कविता ने कहा,‘‘जब मैं मौके पर पहुंची, उस वक्त लक्ष्मी मर चुकी थी. उसी बीच मैंने अचानक देखा कि उसके पैरों से लटकता हुआ जिंदा एक नवजात बच्चा है, जो मृत महिला के गर्भनाल में जुड़ा हुआ था और उसके पैरों से लटका हुआ था.''
VIDEO : गर्भवती के ऑपरेशन के दौरान लड़ पड़े डॉक्टर, बच्चे की मौत
कविता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अत्यधिक गरीबी के चलते महिला ने आत्महत्या की है. इस महिला का यह पांचवा बच्चा है. अत्यधिक गरीबी के चलते वह अपने बच्चों का लालन-पालन ठीक से नहीं कर पा रही थी.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं