![Plane Crash: मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, तीन पायलट घायल Plane Crash: मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, तीन पायलट घायल](https://c.ndtvimg.com/2021-03/q7gj2c5g_plane-crash-bhopal_625x300_27_March_21.jpg?downsize=773:435)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छोटा विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया, जिससे विमान में सवार तीन पायलट घायल हो गये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी अरुण शर्मा ने कहा कि तीनों घायल पायलटों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, शर्मा ने बताया कि यह विमान भोपाल से गुना जाने के दौरान शनिवार दोपहर को गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उन्होंने कहा, ‘‘हादसे के वक्त इसमें तीन लोग सवार थे और सभी को मामूली चोटें आईं हैं.'' शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
(एजेंसियों के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं