
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के पिप्लानरायनवार में पुलिस कर्मियों ने युवक की बेहरमी से पिटाई की. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
वायरल वीडियो कुछ पुराना है और पिप्लानरायनवार गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नानू नामक युवक आये दिन शराब पीकर तमाशा करता है, लोगों को भद्दी गालियां भी देता है. यह युवक आये दिन लोगों को शराब पीकर परेशान करता रहता है. घटना के दिन भी इस युवक ने बैंक के सामने गाली गलौच की थी. बैंक वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब भी उसका तमाशा बंद नहीं हुआ.
इसके बाद पुलिस ने अपना पुलिसिया अंदाज दिखाते युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस उसे गाड़ी में डालकर उसके घर छोड़कर आ गई. सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने पर एसपी ने तत्काल दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. इसमें एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक है. घटना की जांच एसडीओपी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं