भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग 21 प्रशिक्षण विमान मंगलवार को ग्वालियर एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों पायलट उससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. सूत्रों ने बताया कि विमान नियमित मिशन पर था और सुबह करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि आईएएफ ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने बताया कि प्रशिक्षण विमान मध्य प्रदेश के भिंड जिले के चौधरी-का-पुरा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. भिंड के पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ गांव प्रमुख द्वारा हमें दी गई जानकारी के अनुसार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे.' एसपी ने कहा, ‘ग्वालियर में हमने आईएएफ के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं