प्रतीकात्मक फोटो.
पन्ना:
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक मजदूर और उसके साथियों को एक खदान में 14.09 कैरेट का एक हीरा मिला. यह खदान इन लोगों ने पट्टे पर ली थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विशेषज्ञों का कहना है कि नीलामी में यह हीरा करीब 70 लाख रुपये में बिक सकता है.
पन्ना जिले के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि कृष्ण कल्याणपुर गांव के पास स्थित खदान में मजदूर रामप्यारे विश्वकर्मा और उसके साथियों को 14.09 कैरेट का हीरा मिला है. उन्होंने कहा कि इस हीरे की नीलामी मार्च में की जाएगी.
पन्ना जिले में दो दिन पहले भी मजदूरों को हीरा मिला था. उसकी कीमत का आकलन करीब 30 लाख रुपये किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं