मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 वर्षीय एक किशोर ने कथित रूप से कुल्हाड़ी से वारकर अपने पिताजी की हत्या कर दी. उसे डर था कि यदि वह इस साल 10वीं में फेल हुआ, तो उसके पिताजी उसे डांटेगे और घर से निकाल देंगे. यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी है. गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस किशोर को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि कस्बा जामनेर में इस किशोर ने दो और तीन अप्रैल की मध्यरात्रि में घर पर सो रहे अपनी पिताजी दुलीचंद्र अहिरवार पर कुल्हाड़ी से वारकर उन्हें मार डाला और इस मामले में अपने पड़ोसी को फंसाने का असफल प्रयास भी किया.
मिश्रा ने बताया कि पुलिस का इस किशोर पर ही अपने पिताजी का कत्ल करने का शुरू से ही संदेह था और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने कुल्हाड़ी से वारकर अपने पिताजी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.
उन्होंने कहा कि इस किशोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पिता उसे पढ़ाई न करने की बात पर डांटा करते थे. किशोर के अनुसार कुछ दिन पहले उसके पापा ने उससे कहा था कि यदि वह दसवीं की परीक्षा में फेल हो गया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल देंगे. आरोपी के अनुसार इस डर से उसने रात्रि में मौका पाकर अपने पिताजी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं