विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2019

रतलाम : अनाज नहीं मिलने पर भूख से परेशान आदिवासी बच्चे ने कीटनाशक पी लिया

राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की, प्रशासन ने दबाव डालकर जांच के कागजों पर अंगूठे लगवाए

रतलाम : अनाज नहीं मिलने पर भूख से परेशान आदिवासी बच्चे ने कीटनाशक पी लिया
भूख से परेशान होकर कीटनाशक पीने वाले आदिवासी बच्चे के परिवार का राशन कार्ड.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बच्चे के मां-बाप मजदूरी करने के लिए पड़ोसी राज्य राजस्थान गए थे
10 दिनों तक रोज सरकारी राशन की दुकान जाने पर भी गेहूं नहीं मिला
प्रशासन की रिपोर्ट पर बच्चे के परिजन ने सवाल उठाए
भोपाल:

मध्‍यप्रदेश के रतलाम जिले में भूख से परेशान एक आदिवासी बच्‍चे ने कथित तौर पर कीटनाशक पी लिया. यह घटना 29 दिसंबर की है. इस मामले में राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की.

जिला प्रशासन ने जो रिपोर्ट सौंपी उस पर भी बच्चे के परिजन का कहना है कि हम पर दबाव बनाकर जांच के कागजों पर अंगूठे लगवाए और जो राशन मिला वह भी उन्हें नहीं बल्कि पड़ोस में उनके भाई के परिवार को मिला.
       
बच्चे के मां-बाप मजदूरी करते हैं. वे पड़ोसी राज्य राजस्थान में रोजी कमाने गए थे. परिवार का कहना है कि बच्चा अपने गांव बाजना से पिछले 10 दिनों तक निरंतर अंबापाड़ा की सरकारी राशन की दुकान जाता रहा लेकिन दुकान वाले ने गेहूं नहीं दिया. आखिरकार उसने परेशान होकर जहर पी लिया. बच्चे के पिता नानू राम ने बताया कि 'कर्ज ज्यादा हो गया था तो मैं कोटा गया था मजदूरी करने. वहां कल भाई का फोन आया कि बच्चा दवाई पी गया. बच्चे से पूछा तो उसने कहा अंबापाड़ा गया था गेंहू लेने नहीं दिया तो उसने दवाई पी लिया.'

यह भी पढ़ें : उत्‍तर प्रदेश: एक हफ्ते मां और उसके दो बच्‍चों की भूख से मौत! सरकार ने कहा- फूड प्वॉइजनिंग थी वजह  

 
इस घटना की खबर अस्पताल से निकलकर स्थानीय अखबारों में आई तो प्रशासन ने जांच की. एक टीम परिजनों से मिलने घर गई, सरकार को रिपोर्ट सौंप दी कि अनाज की कमी जैसा कोई मामला नहीं है. हालांकि खाद्यान्न मंत्री और आदिवासी कल्याण मंत्री दोनों कह रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो फिर जांच होगी. खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा 'कलेक्टर की जो रिपोर्ट है उसमें कहा है खाद्यान्न न मिलने का कारण नहीं है, फिर भी मैंने कहा है पूरी तथ्यात्मक जांच मुझे भेजिए.' वहीं आदिवासी कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा 'सबसे पहले बच्चा स्वस्थ हो इसके लिए ईश्वर से कामना करता हूं. इस मामले में इसकी जो भी बेहतर जांच हो वह कराएंगे.'

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र : बुलढाना जिले में बुजुर्ग की भूख से मौत, आधार लिंक नहीं होने पर दुकानदार ने नहीं दिया राशन  

 
वैसे प्रशासन ने जो रिपोर्ट भेजी उस पर बच्चे के परिजन सवाल उठा रहे हैं. बच्चे के दादा ज्योति ने बताया 'अनाज मेरे छोटे बच्चे के पास था मक्की पड़ी थी. पुलिस आई और बोली दरवाजा खोल, सामान दिखा. मैंने कहा नानू राम तो मजदूरी करता है तो मुझसे जबर्दस्ती साइन कराके ले गए. बर्तन खोले, आटा देखा ...... नानू बाजू में रहता है ... पांच भाई के बंटवारे में घर मिला है.'
   
बीजेपी का कहना है कि सरकार सुनिश्चित करे कि गरीबों को राशन मिले. पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पारस जैन ने कहा 'सरकार का दायित्व है बीपीएल कार्डधारी को राशन मिले. ये जांच का विषय है लेकिन सबसे पहले इलाज करके राहत देना चाहिए.'

k8f6tk3o

  

यूएन की रिपोर्ट कहती है कि हिन्दुस्तान में भयानक गरीबी के हालात में रहने वाले लोगों की संख्या करीब 30 करोड़ है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स के मुताबिक देश में तकरीबन 19 करोड़ लोगों को जरूरत के मुताबिक भोजन नहीं मिलता है. देश में पांच साल से कम उम्र के 40 फीसदी से ज्यादा बच्चों का वजन तय मानकों से बेहद कम है.

VIDEO : राशन नहीं मिला, भूख से बुजुर्ग की मौत

 
फिलहाल इस मामले में एनसीपीसीआर ने भी जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com