विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2019

मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की नजर कांग्रेस के ऑफर पर

पूर्व मुख्यमंत्री गौर के बदले स्वर, कांग्रेस के भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के ऑफर पर विचार कर रहे

मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की नजर कांग्रेस के ऑफर पर
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर (फाइल फोटो).
भोपाल:

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर के स्वर एक बार फिर बदले हैं और उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के ऑफर पर विचार कर रहे हैं. गौर ने मंगलवार को संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के कई मंत्री उनसे भोपाल से चुनाव लड़ने का आग्रह कर चुके हैं, वे उस पर विचार कर रहे हैं.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गौर से मुलाकात कर कांग्रेस से चुनाव लड़ने का आग्रह किया था, उसके बाद भाजपा के नेताओं से मुलाकात के बाद गौर ने कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया था.

MP के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर बोले- दिग्विजय ने दिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर, मैं कर रहा हूं विचार

गौर ने एक बार फिर मंगलवार को कांग्रेस के ऑफर का जिक्र कर सियासत गर्मा दी है. गौर ने कहा, "पिछले 15 दिन में कई मंत्री घर आ चुके हैं, कई से मुलाकात भी हो चुकी है, कांग्रेस की ओर से ऑफर आ चुके हैं, उनके ऑफर पर विचार-मंथन करेंगे, हमारी पार्टी भाजपा भी तो टिकट देने पर विचार कर सकती है."

VIDEO : टिकट के लिए बीजेपी में घमासान

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: