विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

भोपाल में भाजपा नेता सुशील वासवानी के घर और व्यावसायिक ठिकानों पर आयकर छापे

भोपाल में भाजपा नेता सुशील वासवानी के घर और व्यावसायिक ठिकानों पर आयकर छापे
  • वासवानी के घर, होटल एवं एक सहकारी बैंक पर मारे गए छापे
  • महानगर सहकारी बैंक से जुड़े हुए हैं वासवानी
  • नोटबंदी के बाद इस बैंक में बड़े पैमाने पर रकम जमा किए जाने की आशंका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल: आयकर विभाग ने भोपाल में सोमवार की सुबह भाजपा नेता सुशील वासवानी के घर और विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापे मारे. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग की टीमों ने सबसे पहले भाजपा नेता के बाहरी भोपाल स्थित बैरागढ़ के घर पर छापा मारा.

(पढ़ें : चायवाले से फायनेंसर बने सूरत के इस शख्स से 10.50 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त)

इसके साथ ही उनके अन्य परिसरों पर भी छापे मारे गए. इनमें वासवानी एवं उनके परिजन द्वारा चलाए जा रहे होटल एवं एक सहकारी बैंक शामिल है.

(पढ़ें : मुंबई में बुलियन कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा, 70 करोड़ मिलने का दावा)

अनुमान लगाया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीमों ने ये छापे मारे हैं. हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस पर प्रतिक्रिया करने से मना कर दिया है.

वासवानी महानगर सहकारी बैंक से जुड़े हुए हैं. आयकर सूत्रों के अनुसार, यह भी आशंका है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद महानगर सहकारी बैंक में बड़े पैमाने पर रकम जमा की गई है. आयकर विभाग की कार्रवाई पर वासवानी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि यह शासन की कार्रवाई है.

(पढ़ें : दिल्ली में रियल एस्टेट एजेंट के घर से 64.84 लाख रुपये जब्त, एक करोड़ रुपये की ज्वैलरी भी मिली)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी, Madhya Pradesh, BJP, Sushil Vaswani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com