विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2018

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने की पूर्व सरंपच की हत्या, मुखबिरी का था शक

जन अदालत में पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत की सजा सुना दी और भुसापुर गांव में सरपंच की हत्या कर दी.

छत्तीसगढ़ :   नक्सलियों ने की पूर्व सरंपच की हत्या, मुखबिरी का था शक
फाइल फोटो
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों ने पूर्व सरंपच की हत्या कर दी है. मृतक गलगम पंचायत के पूर्व सरपंच थे और बीती 24 अप्रैल को माओवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था. उसके बाद नक्सलियों ने जन अदालत में पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत की सजा सुना दी और भुसापुर गांव में हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत में है.

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

जवान से लूट की कोशिश
जगदलपुर में सीआरपीएफ के जवान जीएल चौबे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. ये घटना की बस स्टैंड की है. जवान इस समय बीजापुर में तैनात है. मिली जानकारी के मुताबिक वह छुट्टी में घर जा रहा था. बस स्टैंड पर कुछ असमाजिक तत्वों ने उस पर हमला कर दिया और उसका बैग छीनने की कोशिश की. इस छीना-झपटी में जवान घायव हो गया है जिसे शहर के महारानी के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. 

वीडियो : नक्सली ऑपरेशन की अनसुनी कहानी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com