विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 03, 2020

दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर निशाना- हम पर बम गिराने वाले के बेटे को पद्मश्री, पर हमारे दुश्मनों से लड़ने वाले सनाउल्लाह को भेजा डिटेंशन सेंटर

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान से भारत आए सामी चूंकि एक कलाकार हैं. इसलिए मैंने ही उन्हें भारतीय नागरिकता देने के लिए भारत सरकार से उनके मामले की सिफारिश की थी. उन्हें मोदी सरकार के राज में ही भारत की नागरिकता मिली है.' 

Read Time: 4 mins
दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर निशाना- हम पर बम गिराने वाले के बेटे को पद्मश्री, पर हमारे दुश्मनों से लड़ने वाले सनाउल्लाह को भेजा डिटेंशन सेंटर
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
इंदौर:

पाकिस्तानी मूल के भारतीय गायक अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने जाने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस कलाकार के पिता ने पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू पायलट के रूप में भारत के खिलाफ बम बरसाए थे. शहर के एक सामाजिक संगठन की आयोजित 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' रैली में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान से भारत आए सामी चूंकि एक कलाकार हैं. इसलिए मैंने ही उन्हें भारतीय नागरिकता देने के लिए भारत सरकार से उनके मामले की सिफारिश की थी. उन्हें मोदी सरकार के राज में ही भारत की नागरिकता मिली है.' 

उन्होंने कहा, 'मैंने सामी को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने के लिए भारत सरकार से कोई सिफारिश नहीं की थी. इन्हीं सामी के पिता ने पाकिस्तान वायु सेना का जंगी जहाज उड़ाते हुए हमारे खिलाफ बम गिराए थे.' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘दूसरी ओर भारतीय फौज की ओर से दुश्मन के खिलाफ लड़ चुके असम के सनाउल्लाह को नागरिकता के दस्तावेज नहीं दिखाने की वजह से निरोध शिविर में भेज दिया गया था. यह है मोदी सरकार का नागरिकता कानून.' 

पद्मश्री विवाद पर अदनान सामी बोले- मेरे पिता का मेरे पद्मश्री से क्या लेना-देना

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) जैसे मसलों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कहा, 'कोई व्यक्ति अपने कागज दिखाए, न दिखाए. लेकिन दिग्विजय सिंह अपने कागज नहीं दिखाने वाला. जो करना है, करो. आप (सरकार) हमसे कितने कागज मांगोगे. हमारे पास आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट पहले से है.' उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों की आलोचना के बाद कथित तौर पर भड़काऊ नारे लगवाए जाने के मामले की ओर इशारा किया. 

मायावती ने CAA को लेकर BJP से पूछा ये सवाल, कहा- सरकार अदनान सामी को...

इसके साथ ही इस मामले को जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के नजदीक CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह पर गोली चलाए जाने की सनसनीखेज घटना से जोड़ते हुए भाजपा पर हमला किया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमें क्रोनोलॉजी बताई कि पहले CAA आएगा, फिर NPR (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) आयेगा और इसके बाद NRC आएगी. उन्होंने कहा कि लेकिन हमें एक और क्रोनोलॉजी समझ आ रही है कि पहले भारत सरकार का एक मंत्री कहता है- गोली मारो. इसके बाद इन्हीं लोगों का एक व्यक्ति तमंचा लेकर आता है और दिल्ली पुलिस हाथ पर हाथ रखकर खड़ी दिखाई देती है. फिर यह व्यक्ति गोली चला देता है.' दिग्विजय ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के मंत्री की भड़काऊ नारेबाजी के 'गंभीर' मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें उचित दंड नहीं दिया है. 

VIDEO: अदनान सामी को नए साल पर भारतीय नागरिकता का तोहफा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;