मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उनका एक भाषण विवादों में हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो चाहे कोलकाता में रहें या यहां, आधी रात को अगर बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस पकड़ ले तो उसके लिये थाने फोन करता हूं. मैं तो रात को 2 बजे खुद फोन उठाता हूं किसी कार्यकर्ता का फोन आए रात को 2 बजे थाने में फोन करता हूं देख लेना भैय्या, करना पड़ता है अपना कार्यकर्ता है.
पत्ते खेलते पकड़े जाने पर रात दो बजे भी थाने फोन करते हैं @KailashOnline क्या सिस्टम और देश बनाया है हमने @narendramodi @AmitShah @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @RahulGandhi @MamataOfficial @AITCofficial @INCIndia @GargiRawat @manishndtv #अब_चीनी_बंद #SamManekshaw #VandeMataram pic.twitter.com/DfugdCr3zD
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 27, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इस पर ट्वीट करके लिखा है, महू चुनाव में अच्छे खर्च व रात 2 बजे की सेटिंग के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मंदसौर में नया खुलासा।. “मै रात को 2 बजे कार्यकर्ताओं को पत्ते खेलने पर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर थाने फ़ोन कर छुड़वाता हूं” भाजपा कार्यकर्ता रात को 2-2 बजे तक पत्ते खेलते है ?
इस बैठक में विजयवर्गीय ने ये भी दावा किया कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी 24 सीटें भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी भाजपा सक्रिय रही और अमित शाह ने बंगाल में जो वर्चुअल रैली की उसे 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा और सुना. यह रिकॉर्ड है.
(मंदसौर से मनीष के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं