विज्ञापन
This Article is From May 25, 2019

सेल के भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग, किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं

भिलाई संयंत्र ने टार डिस्टलेशन यूनिट में आग की घटना को तुरंत नियंत्रित किया गया, इस दौरान संयंत्र के प्रचालन कोई रुकावट नहीं आई

छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में शुक्रवार को आग लग गई.

नई दिल्ली:

सरकारी इस्पात कंपनी सेल के छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे आग लग गई. हालांकि इसमें किसी की भी जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ. सेल के भिलाई स्टील प्लांट की टार डिस्टिलेशन यूनिट में आ8ग लगी. यह संयंत्र की कोक ओवन एंड कोल केमिकल्स विभाग का एक हिस्सा है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी.

कंपनी ने एक बयान में कहा, संयंत्र की अलकतरा शोधन (टार डिस्टिलेशन) इकाई के कोक ओवन एवं कोयला रसायन विभाग में शुक्रवार को सुबह साढे़ आठ बजे आग लग गई.'' कंपनी ने कहा कि अग्निशमन कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पा लिया. उसने कहा कि वहां काम कर रहे किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. इस दौरान संयंत्र के प्रचालन कोई रुकावट नहीं आई है.

कंपनी ने कहा कि आग लगने के कारण की अभी जांच की जा रही है. कंपनी के इसी संयंत्र में अक्टूबर 2018 में भी आग लगी थी जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com